न्यूज4बिहार(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में अनियंत्रित बाइक सवार दुर्घटना में घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी नंद लाल राम का 18 वर्षीय पुत्र बलवंत कुमार उर्फ बल्ली के रूप में हुई। घटना के बारे में आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार डुमरसन की तरफ से मशरक बाजार में आ रहा था वही चैनपुर गांव में अनियंत्रित होकर साइकिल सवार से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से गिर घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया और परिजनों को सुचना दी गई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने घायल का प्राथमिक उपचार किया।
