न्यूज4बिहार/गड़खा:संसार में सबसे बड़ा दुख लोभी होना है।धन से सुविधा मिल सकता है सुख नहीं।
उक्त बाते यूपी के वैराग्यानंद जी महाराज ने गड़खा बाजार के हनुमान नगर में आयोजित 29 वें सत्संग सम्मेलन में कथा वाचन करते हुए कहीं।सत्संग सम्मेलन में यूपी के अखिलेश मणि शांडिल्य गीता मर्मज्ञ मीरा देवी,शत्रुघ्न दास,कीर्तन सम्राट रामप्रवेश सिंह रामायणी मीरा देवी ने सुन्दर कांड का सस्वर पाठ किया।मंच संचालन पत्रकार राजेश उपाध्याय ने किया।भगवती देवी जागरण के कलाकारों झांकी प्रस्तुत किया।
