मढौरा चीनी मिल परिसर में जलाए जा रहे कचड़े से लोगो को हुई घुटन

न्यूज4बिहार/सारण:मढ़ौरा नगर पंचायत की सफाई एजेंसी ने शहर के कचरे को शहर के बीचो बीच अवस्थित मढौरा चीनी मिल परिसर को ही डंपिंग जोन बना दिया है। एजेंसी द्वारा यहा जमा कचड़े को छुपाने के उद्देश्य से रात के अंधेरे में उसमें आग लगाकर जलाया जाता है। जिससे यहा रहने वाले नगर वासियों को काफी परेशानी होती है। इसी तरह की एक घटना गुरुवार की रात घटी यहा के सफाई एजेंसी के द्वारा उक्त चीनी मिल परिसर में जमा प्लास्टिक कचरे में आग लगाकर जलाया जा रहा था जिससे निकलने वाली जहरीली धुंआ चीनी मिल परिसर के आसपास के रिहायशी इलाकों में फैल गया जिससे लोगों को सांस लेने में घुटन महसूस होने लगी। इस कचरे को जलाए जाने से निकलने वाली जहरीली धुंआ देखते ही देखते चीनी मिल परिसर के समीप अवस्थित एसडीओ और डीएसपी आवास को ढक लिया। इस बात की शिकायत जब कुछ लोगो ने एसडीओ से की तो एसडीओ योगेंद्र कुमार ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को अभिलंब प्लास्टिक कचरे में लगी आग को बुझाने और शहर के बीच कचड़ा डंप नहीं करने का निर्देश दिया। उधर वार्ड 13 के रहने वाले रोहित भारद्वाज ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ-साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव, स्थानीय विधायक सह कला संस्कृति मंत्री, जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी , आयुक्त आदि को एक शिकायत पत्र भेजकर कहा है कि मढौरा नगर की सफाई एजेंसी वार्ड नंबर 13 में अवस्थित प्रसिद्ध है गढ़देवी मंदिर के पीछे चीनी मिल परिसर में कचरा डंप करती है और उसमें आग लगाकर उसे जलाती है जिससे निकलने वाले धुएं से आम शहरवासियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और लोग बीमारी के शिकार भी हो रहे हैं । उन्होंने इस सफाई एजेंसी का इकरारनामा रद्द कर उसे कार्यमुक्त करने की मांग की है।मढ़ौरा से नंदू कुमार की रिपोर्ट।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer