Search
Close this search box.

बेरोजगारों और पर्यावरण के लिए सबसे उत्तम है ई रिक्सा-वृजकिशोर सिंह

अमनौर(सारण)ई रिक्शा आम बेरोजगारों पर्यावरण के लिए सबसे उत्तम संशाधन है ।कम लागत में इस वाहन वे लोगो के बीच मुहैया कराई जा रही है,यह प्रदूषण मुक्त गाड़ी है,जो इलेक्ट्रिक से चार्य कर चलाया जाता है।उक्त बातें एच आर कॉलेज के अवकाशप्राप्त कर्मी ब्रजकिशोर सिंह ने अमनौर बीएस एन एल टॉवर के निकट शुभम इंटरप्राइजेज ई रिक्शा एजेंसी का फीता काटकर उद्घाटन के दौरान कही।उन्होंने कहा कि ईंधन को बचाने का सबसे सुंदर प्रयास है ।सड़को पर सैकड़ो बेरोजगार युवाओ के लिए एक रोजगार का हब हो गय। उक्त मौके पर मुख्य रूप से अमनौर हरनारायण पंचायत मुखिया व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव सिंह,अमनौर कल्याण पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह,पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी,प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष धीरज सिंह,उपप्रमुख विवेकानंद राय उर्फ विक्की, वार्ड अध्यक्ष अभिषेक सिंह,शिक्षक नवीन पूरी, नीरज शर्मा,प्रभात सिंह, ददन कुमार,बीरेंद्र राम, सुनील सिंह,अजय कुमार,मयंक सिंह,चंद्रकांत सिंह,मनोज गिरी,अतुल सिंह,दीपू सिंह ,पत्रकार अरुण सिंह,कुलदीप महासेठ,आनंद राय,बिमल सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment