News4Bihar: सारण मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में करकटनुमा झोपड़ी में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने का मामला शनिवार को सामने आया है। आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। अग्निकांड पीड़ित की पहचान खजुरी गांव वार्ड-12 निवासी शिवजी सिंह पिता स्व रघुनाथ सिंह के रूप में हुई। घटना के बारे में अग्निकांड पीड़ित परिवार ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जब तक वे चिल्ला कर ग्रामीणों को बुलाते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग से 15 हजार नगदी, बिछावन, कपड़ा, खटिया,चौकी,धान सहित खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया है।
