छपरा: सदर सीओ ने भू-माफियाओं से मिलकर किया दुसरे के जमीन का अवैध नापी, डीएम को पीड़ितों ने सौंपा आवेदन।

छपरा: सदर सीओ और नगर निगम के तहसीलदार ने भू-माफियाओं से मिलकर अवैध तरीके से जमीन का किया नापी, पीड़ित मोहन प्रसाद यादव और शौकत जहां ने जिला समाहर्ता के समक्ष अमीन राजेन्द्र राय, नगर निगम के तहसीलदार भानू प्रताप सिंह के खिलाफ अवैध नापी के संदर्भ में अपना आवेदन दाखिल किया, पीड़ित मोहन प्रसाद ने बताया कि उक्त जायदाद को बैनामा के जरिए वर्ष 2014 में प्राप्त किया. पिछले दिनों उनके सलापतगंज स्थित जमीन पर सदर सीओ के आदेश पर बिना किसी सुचना/नोटिस के सदर अमीन राजेन्द्र राय व तहसीलदार भानू सिंह द्वारा नापी किया गया। पीड़ित मोहन यादव ने जब इसकी जानकारी कर्मियों से लेना चाहा तो कर्मचारीयों ने संतुष्ट जवाब ना देकर जमीन नापी करके चलें गए। दोनों पीड़ितों ने डीएम के समक्ष आवेदन देकर जमीन की सुरक्षा की गुहार लगाई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer