मढौरा:शिल्हौरी महाशिवरात्रि मेले का शुक्रवार की शाम मढौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए एसडीओ ने कहा कि मेले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होनें कहा कि इस मेले में जरूरी मेडिकल टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद रहेगी ताकि किसी भी विकट परिस्थिति से निपटा जा सके। एसडीओ ने सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इसे आपसी सद्भाव के तहत शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। इस दौरान एसडीओ ने मंदिर परिसर में चारो तरफ घूमकर जरूरी निरक्षण किया और मंदिर कमिटी के लोगो से साफ सफाई के साथ साथ श्रद्धालुओं की जरूरी सुविधाओं का खास ख्याल रखने की नसीहत दी। इस मौके पर मंदिर कमेटी के संजय सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, सर्वेश्वर उपाध्याय, कृष्णा सिंह,संजय सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, डॉ जितेंद्र के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य लोग मौजूद थे।
मढ़ौरा से नंदू कुमार कि रिपोर्ट.