Search
Close this search box.

कोलकता में इलाज के दौरान सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी सेविका की मौत , शव पहुँचते ही मचा कोहराम

कोलकता में इलाज के दौरान सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी सेविका की मौत , शव पहुँचते ही मचा कोहराम

 

रिपोर्ट-पुर्नवासी यादव

 

मशरक के चांद बरवा गाँव मे कोलकता से इलाज के दौरान मौत हो जाने पर 62 वर्षीय महिला का शव पहुँचते ही परिवार में कोहराम मच गया। सेवानिवृत शिक्षक शिवकर्मा बैठा की पत्नी सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी सेविका रागिनी देवी 62 वर्ष मार्च में हदय रोग के इलाज के लिए कोलकता गई । तभी कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन हो गया किसी निजी अस्पताल में इलाज नही होने के कारण एक रिश्तेदार के सहयोग से पीजीआई में भर्ती कराया । जहाँ आईसीयू में भर्ती महिला ने मंगलवार के रात अंतिम सांस ली। बुधवार को एम्बुलेंस से महिला का शव लेकर परिजन गाँव पहुँचे । गाँव मे आसपास के महिलाओं की भीड़ इकट्ठा हो गई ,शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया।एम्बुलेंस में साथ आए पति , पुत्र एवं भाई का पीएचसी मशरक मेडिकल टीम ने जांच कर होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी । परिवार के सदस्यों ने गांव में ही अंतिम संस्कार किया। मृतक महिला अपने पीछे भरा पूरा दो लड़कों व तीन बेटियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer