स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाल घर जा रहें बाइक सवार से अपराधियों ने छीना झोला

कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट सारण

 न्यूज4बिहार/सारण:मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चैनपुर की शाखा से मकान बनाने के लिए रूपये निकाल घर जा रहे बाइक सवार से बाइक सवार अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया। घटना मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे हुई। घटना के बाद पीड़ित दुमदुमा गांव निवासी टुनटुन ठाकुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। टुनटुन ठाकुर ने बताया कि वह एक लड़के के साथ बाइक पर सवार होकर चैनपुर भारतीय स्टेट बैंक में मकान बनाने के रूपया निकालने गया और डेढ़ लाख रुपए की निकासी करने के बाद वह चैनपुर के रास्ते अपने घर लौट रहा था। जैसे ही बैंक से थोड़ी दूरी पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा तो पीछे से बाइक पर सवार दो की संख्या में बदमाशों ने उनके बाइक का ओवरटेक करके बीच में रखा झोला छीन डुमरसन की तरफ फरार हो गए। जो मकान बनाने के लिए निकाला गया था। मौके पर घटना की सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ पहुंच मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer