Search
Close this search box.

डीआरडीए निदेशक ने अमनौर के दो ईसीजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को किया शील।

न्यूज4बिहार: जिलाधिकारी सारण के निर्देशानुसार डीआरडीए निदेशक बलदेव चौधरी ने एक टीम गठित कर चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों का किया औचक निरीक्षण।रविवार के छुट्टी के दिन जांच टीम के आने से अमनौर के अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया।प्रखण्ड के ब्लॉक रोड अमनौर बलहा गांव में माँ बैष्णव डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड व नाज एक्स-रे अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पर जांच टीम पहुँची,जहा संचालको से रजिस्ट्रेशन के कागज मांग किया,साथ ही अंदर प्रवेश कर सघन जांच किया गया,जांच टीम में बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ,चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे।सीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना रजिस्ट्रशन के चला रहे थे,साफ सफाई भी बढ़िया नही था,मानक के अनुसार नही होने के कारण दोनों सेंटरों को शील कर दिया गया।

Leave a Comment