भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल

  • भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल,बहन के पास आए मेहमानी करने एक सीआरपीएफ के जवानों को लोग नही बख्सा,उन्हें भी मारपीट कर बुरी तरह किया घायल।

न्यूज4बिहार:अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र से बिशुनपुर लच्छी कैतुका गांव में आपसी भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई जबरदस्त मारपीट,जिससे दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गए,बहन के पास आए मेहमानी करने एक सीआरपीएफ के जवान को लोग नही बख्सा।उन्हें भी मारपीट कर लोग बुरी तरह घायल कर दिया है।घटना मंगलवार की है।घायलों का उपच्चार स्थानीय समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।घायलों में एक पक्ष से लच्छी कैतुका गांव के महेंद्र सिंह,नया गांव थाना क्षेत्र के मदहली चौक के सीआरपीएफ के जवान धनन्जय सिंह,दूसरा पंकज कुमार सिंह शामिल है,जबकि दूसरे पक्ष से चन्देश्वर सिंह,शैलेन्द्र सिंह,निधु देवी,बबली देवी शामिल है।घायल जवान की दैनीय स्थिति को देख पटना डॉ पटना रेफर कर दिया।एक पक्ष से महेंद्र सिंह ने थाना में लिखित शिकायत किया है।इनका आरोप है कि मकान बना रहे थे।घर पर कुछ मेहमान आए हुए थे,इसी दौरान लाठी डांटा धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया,मकान का कार्य भी रोक दी गई।सीआरपीरफ के जवान धनंजय सिंह ने कहा कि मैं अपनी बहन के पास छुट्टी में मिलने आया था,चन्देश्वर सिंह के परिजनों ने धार दार हथिया से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया,जबकि कोई बिवाद ही नही था।दूसरे पक्ष लोगो ने भी गम्भीर आरोप लगाते हुए मारपीट कर घायल करने की बात कही।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer