तरबूज लदे पिकअप पलटा, बाल बाल बचे चालक
तरबूज व्यवसायी को हजारों की हुई क्षति
रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
सारण:(तरैया)- प्रखंड के खदरा नदी के जर्जर पुल पर बने डायवर्सन से तरबूज लदे पिकअप नदी में जा पलटा। पिकअप चालक व व्यवसायी बाल – बाल बचे। तरैया के चंचलिया दियारे क्षेत्र से व्यवसायी तरबूज खरीदकर पिकअप से लेकर तरैया व आसपास के बाजारों में बेंचने के लिए ला रहा था कि खदरा नदी के जर्जर पुल पर चढ़ने के लिए अधूरा बने डायवर्सन के धंस जाने से पिकअप नदी में पलटी मार दिया। पिकअप के चारों चक्का ऊपर की तरफ हो गये है। वहीं पिकअप पर लदे तरबूज पिकअप से दबाकर क्षतिग्रस्त हो गये। पिकअप चालक व व्यवसायी को स्थानीय लोगों के द्वारा निकाला गया।
बता दें तरैया बाजार से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क में स्थित जर्जर खदरा नदी पुल के निर्माण को लेकर पुल निर्माण कंपनी के द्वारा अधूरा डायवर्सन का निर्माण किया गया था। पुल निर्माण कंपनी के लापरवाही के कारण अब तक कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। तरैया बाजार से प्रखंड मुख्यालय, थाना, रेफरल अस्पताल, सुधा दुग्ध शीतल केंद्र, एफसीआई के गोदाम जाने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के उक्त पुल के निर्माण को लेकर पुल निर्माण कंपनी के द्वारा अधूरा डायवर्सन बनाकर पुल से आने जानेवाली सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया तथा कार्य भी बंद कर दिया गया। लॉकडाउन के दौरान तरैया थाना पुलिस ने पुल के दोनों तरफ मिट्टी रखकर सड़क को अवरुद्ध किये गये स्थल से जेसीबी से हटवाया गया तथा डायवर्सन के माध्यम से छोटी गाड़ियों को चलने लायक बनवाया गया। इधर एक पखवाड़े पूर्व सरकार द्वारा घोषण की गयी थी कि लॉकडाउन में बंद पड़े सरकारी पुल – पुलिया, सड़क, नल जल व मनरेगा के कार्य सोशल डिस्टेंस का पालन करतर हुए किया जायेगा। उस आदेश के बाद भी पुल निर्माण कंपनी के संवेदक का अता पता नही है। इधर जर्जर पुल व अधूरे डायवर्सन से प्रतिदिन छोटी छोटी दुर्घटनाएं घटी है। स्थानीय लोगों, व्यवसायियों व जनप्रतिनिधियों ने बरसात के पूर्व जल्द पुल निर्माण करने मांग की है।