समार्ट चौधरी सांसद रूढ़ी के साथ साइकिल से यात्रा कर इनके आवासीय परिसर पहुँचे।

छपरा के कार्यक्रम के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समार्ट चौधरी अमनौर पहुँचे।जहा अमनौर बाईपास के पास सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का भब्य रूप से स्वागत की गई।इसके बाद सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समार्ट चौधरी ने बाईपास पथ से साइकिल सवार होकर दोनों नेता सांसद के आवासीय परिसर के पहुँचे।जहा सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक किया गया।इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समार्ट चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है,एक एक कार्यकर्ता इसके सदस्य है।इन्होंने कहा कि दो बार दूसरे दल के लोगो को पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाने का काम किया।अब भाजपा स्वयं अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री बनाएगा।इन्होंने कहा कि 24 की लोक सभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ी जाएगी।बिहार के चालीस की चालीस सीट भाजपा के झोली में होगा।इसके पश्चात इन्होंने अमनौर पर्यटक स्थल केंद्र का नजारा देखा,इसकी सौंदर्यता की तारीफ किया।इस मौके पर अमनौर बिधायक कृष्ण कुमार सिंह,तरैया बिधायक जनक सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer