अमनौर मे केक काटकर लालू प्रसाद यादव का मनाया गया 76 वा जन्मदिन।

अमनौर (सारण)आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 76वें जन्मदिवस के अवसर पर विजय रामजी दस मठिया परिसर मे केक काटकर मिठाइयां बांटी गई और लालू प्रसाद यादव के दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना की गई. लालू यादव के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई.

लालू यादव जिंदाबाद, गरीब मजदूरों का नेता कैसा हो लालू यादव जैसा हो, लालू प्रसाद आपका सपना अधूरा, हम सब मिलकर करेंगे पूरा, आदि गगनचुंबी नारे लगाए गए.
मौके पर अमनौर प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार मेहता ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोद्धा, गरीब किसान, मजदूरों, शोषितों के मसीहा, दलित-अल्पसंख्यकों की आवाज के रूप में लंबे समय तक लालू प्रसाद यादव याद रहेंगे. हमें लालू प्रसाद यादव के विचारों को आत्मसात कर गरीबों की सेवा करनी चाहिए. समाजसेवी सोनू यादव नें कहा कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिवस पर हमें सामाजिक भेदभाव मिटाने, गरीब, किसान, मजदूरों, दलित, अल्पसंख्यकों, छात्र-युवाओं के हक और अधिकार के लिए संघर्षरत रहने का संकल्प लेना चाहिए.
मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार महतो, अमनौर कल्याण पूर्व मुखिया प्रत्यासी सोनू यादव, समाजसेवी नितेश कुमार, युवा छात्र नेता अक्षय कुमार, गोलू कुमार, सनोज यादव, अरविन्द राम, साजन यादव , पंकज यादव, हेम यादव, रितेश शर्मा सहित, दर्जनों महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer