मुखिया सह राजद नेता अजय राय ने राजद सुप्रीमो के नाम पर लगाया पे जल स्टॉल।

न्यूज4बिहार : इसुआपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष शोमवार को भीषण गर्मी को देखते हुए राजद नेता सह मुखिया ग्राम पंचायत राज डटरा पुरसौली अजय राय ने राहगीरों के लिए पार्टी के बैनर तले मटका में सीतल एवम शुद्ध जल का बंदोबस्त किया केंद्र का नाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नाम पर रखा गया वही बैनर के माध्यम से उप मुखियमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , वन एम पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एव राजद सुप्रीमो लालू यादव जी का पोस्टर के साथ पर्यावरण बचाओ के प्रति आकर्षक स्लोगन लिखा गया ।
केंद्र का शुभारंभ के मौके पर पूर्व समिति सदस्य राकेश कुमार पांडेय, पूर्णवासी यादव,कामरेड कालीदास,रंजन कुमार,सूरदास, डोरा बाबू, सुकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer