कृषि मेले के समापन समारोह में पहुचे मंत्री।

न्यूज़4बिहार/इसुआपुर :हिंदुस्तान मशीनरी एवं बिजबभण्डार के सौजन्य से इसुआपुर में कृषि मेले का आयोजन किया गया. यह मेला 1 सप्ताह तक चला .मेले के समापन में बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय ने भाग लिया. इस मेले में प्रखंड के किसानों को सम्मानित किया गया ।वही किसानों के बीच कुदाल और छाता का वितरण किया गया .मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राय ने कहा कि बिहार की सरकार किसानों के प्रति कृत संकल्प है .उन्होंने कहा कि हमारी एजेंडे में दवाई करवाई सुनवाई शामिल है जिसके तहत हम लोग किसानों के लिए काम कर रहे हैं .किसान हमारे देश के रीड के हड्डी हैं इसलिए किसान खुशहाल रहेंगे तो देश खुशहाल रहेगा .उन्होंने कहा कि बरसात नहीं होने की वजह से सरकार ने डीजल अनुदान के लिए एक सॉ करोड़ रुपैया स्वीकृत किया है .जो किसानों के बीच बांटा जा रहा है .लेकिन अभी तक बहुत कम किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया है .उन्होंने कहा कि यह बहुत सरल प्रक्रिया है जो भी किसान चाहे वह अपने किसान कार्ड का अंतिम 10 अंक पेट्रोल पंप भरकर रसीद लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं .वही सभा को पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए हर संभव मदद कर रही है. आप सरकार की मदद से भरपूर खेती करें तथा देश के लिए अन्न उत्पादन करे . वही सभा में नीलगायों से हो रहे नुकसान के बारे में भी लोगों ने सवाल उठाया. जिसके जवाब में अजय राय ने कहा कि जो किसान हम को आवेदन पत्र देंगे उस आवेदन पत्र को हम सरकार को भेजेंगे तथा सूटर का व्यवस्था कर नीलगायों को मारा जाएगा . इससे पूर्व बिहार के भजन सम्राट तथा लोक गायक मदन गिरी मधुकर कथा रेनू राज के गाय गजल भजन से पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया.वही मनन गिरी ने गायन के माध्यम से किसानों के ब्यथा को भी बताया वही सभा को मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय पैक्स अध्यक्ष राजेश राय मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश राय,लुकमान अली,अजय सिंह,समीयुदिन अहमद ,उम्र अली,मुज्जमिल हुसैन, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, असगर अली,जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन ,बिजय राय,वारिश अंसारी,अशोक कुमार यादव आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया.मंच का संचालन रेडियो मयूर के उद्घोषक रजत मिश्रा ने किया .मेले का आयोजन मेराज अहमद ने किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer