परसा में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूट।

छपरा के परसा थाना क्षेत्र के परसा फतेहपुर नहर के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएससी संचालक से एक लाख 11 हजार 220 रूपया लूट की घटना का अंजाम दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, सीएसपी संचालक टिंकू पैसा लेकर परसा से मकेर अपने सीएसपी पर जा रहा था, तभी फतेहपुर नहर के समीप दो बाइक से तीन अपराधी बिछे से ओवरटेक कर रोका, और हथियार का भय दिखाकर, बैग में रखी पैसा, कागजात सहित लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गया। उक्त सीएसपी तरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिपाही लाल महतो के बताए जा रहा हैं। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है, वही सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाने में डटी हुई है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer