ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर सरपँच संघ ने किया धारणा प्रदर्शन

न्यूज4बिहार : अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष सरपँच पंच के संघीय बैनर तले सूबे के ग्राम कचहरियों को सर्व सुविधा सम्पन्न बनाने प्रतिनिधि व कर्मियों की सुरक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को सरकार के बिरुद्ध एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व शेखपुरा पंचायत के सरपँच भरत राय ने किया।सरपँच सरकार के दोहरी नीति से काफी खफा है।सरकार के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।सरपँच महेश राय सरपँच किरण देवी लाल बाबू सिंह राकेश सिंह रविनद्र राय बेबी देवी ने कहा सरपँच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा सम्पन्न बनावे,वेतन के साथ पेंशन भत्ता दी जाय,एमएलसी चुनाव में सरपँच पंच को मतदाता बनाया जाय,ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 का शत प्रतिशत शक्ति लागू करने की मांग किया।इस मौके पर सरपँच प्रतिनिधि सुरजीत कुमार सिंह रणधीर कुमार समेत दर्जनों सरपँच मौजूद थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer