अनियंत्रित गैस सिलेंडर लदे ट्रक व स्कॉर्पियों में जोरदार टक्कर
सिलेंडर लदा ट्रक नहर में जा गिरा, स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
सारण:(तरैया)- मसरख एसएच-73 सड़क पर रामबाग स्थित नहर पुल पर बुधवार की संध्या में एक अनियंत्रित गैस सिलेंडर लदे ट्रक व स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद गैस सिलेंडर लदे ट्रक नीचे नहर में जा गिरा। वही स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक इण्डेन गैस सिलेंडर के खाली टंकी लेकर मसरख कि तरह से आ रही थी वही विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो से अनियंत्रित होकर टककरा गई। टक्कर के बाद ट्रक नहर पुल के रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। वही स्कॉर्पियो सड़क पर ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टककरा इतनी जोरदार था कि आसपास के लोग आवाज सुनकर दौर पड़े। संयोग ठीक था कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी दोनों गाड़ियों के चालक व सवार सुरक्षित है। हालांकि चालकों को हल्की चोटे आई है, जिनका उपचार नजदीकी चिकित्सकों के यहां हुआ। वही सूचना मिलते मौके पर तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुच कर तरैया-मसरख मुख्य मार्ग नहर पुर पर से स्कॉर्पियो और ट्रक का टूटा फूटा समान हटा कर आवागमन चालू कराये। वही स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रक काफी तेज गति से मसरख की ओर से आ रही थी और स्कॉर्पियो विपरीत दिशा की ओर तेज गति होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर टककरा गई