टेली-लॉ से मिल रही मुफ्त कानूनी सलाह।

न्यूज4बिहार/सारण:सोमवार को जिले के आधार सेवा केंद्र में सीएससी संचालकों की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में न्याय विभाग द्वारा संचालित टेली-लॉ योजना के उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया। वहीँ इसका लाभ हर जरुरतमंद तक पहुंचाने की बात कही गई। इस मौके पर सीएससी सेंट्रल टीम के नोडल अधिकारी शक्ति आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि अबतक 50 लाख लाभार्थी टेली-लॉ योजना में सलाह ले चुके है। सीएससी के पास 350 से भी ज्यादा वकीलों का केंद्रीयकृत पैनल है जो मोबाईल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानूनी सलाह उपलब्ध कराते हैं। गाँव-देहात या सुदूर क्षेत्र मे जो पिछड़े वर्ग से हैं, उन्हें सहूलियत देते हुए य़ह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हें भी भी कानूनी सलाह निशुल्क अनिवार्य तौर पर प्राप्त हो, इसलिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने संचालकों से अपील किया कि लोगों को जागरूक करते हुए हर ज़रूरतमंद की मदद कर उन्हें सुलभ न्याय दिलाने में सहयोग करें। वहीँ राज्य समन्वयक प्रकाश कुमार ने प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी और कहा कि कोई भी नागरिक कॉमन सर्विस सेंटर पर मुफ्त पंजीकरण करा मोबाईल पर कानूनी सलाह ले सकता है। इस मौके पर सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आनंद कुमार एवं आशुतोष कुमार के अलावा जिले के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों संचालक उपस्थित रहें।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer