पिकअप वैन में रखा 29 बाल्टी स्प्रिट पुलिस ने किया जप्त

न्यूज4बिहार/ इसुआपुर: रविवार की देर रात लगभग 1बजे इसुआपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरिया बाजार पर बैरिकेटर लगाकर 29 बाल्टी में भड़ी 435 लीटर स्प्रिट को पिकअप के साथ जप्त कर लिया। स्प्रिट व्यवसायी तो नहीं पकड़े जा सके लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है। वही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की बी आर 06- 4761 पिकअप पर स्प्रिट लादकर व्यवसायी के घर जा रहा है  जिस पर कार्रवाई करते हुए पिपरहिया बाजार पर बैरीकेटर लगा कर पिकअप की पहचान कर उसे रोक लिया गया। तलाशी के बाद उसमें टाटा पेंट के 29 डब्बे में भरा हुआ स्पीड पाया गया। हालांकि पुलिस को देखकर व्यावसाई तथा ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग निकले। लेकिन उनकी पहचान नेपाली सिंह पिता सुशील सिंह ग्राम टेढ़ा तथा राजू राय पिता लक्ष्मण राय, संजय राय पिता बालेश्वर राय ग्राम रामधनाव के रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हों पाई थी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer