Search
Close this search box.

इसुआपुर में जन सुराज कार्यकर्ता बैठक आयोजित।

इसुआपुर (सारण):- बिहार की बेहतरी के लिए बिहार की जनता जन सुराज को विकल्प के रूप में देख रही हैं ! उक्त बातें इसुआपुर के संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित जन सुराज प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए जन सुराज, सारण के सभापति अशोक सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रशांत किशोर के विचारों को जन जन तक पहुचाने की जरूरत है! वहीं जिलाध्यक्ष रामपुकार मेहता ने संगठन के हित में कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि वार्ड से पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में हमें कार्य करना है! उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में जन सुराज का बोलबाला होगा ! अभियान समिति, सारण के अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संवाद कार्यक्रम आयोजित कर प्रशांत किशोर के उदेश्यों को लोगों तक पहुचाने की जरुरत है। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाई गई रणनीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया । वहीं आयोजन समिति द्वारा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर मुख्य रूप से जिला संगठन महासचिव अभय सिंह, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, प्रवक्ता मनोरमा कुमारी, अमिता सहनी, रिंकू कुमारी, उदय शंकर सिंह, मुखिया संपत राही, बच्चा राय, पिंटू तिवारी, महम्मद खुर्शीद नैयर, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, प्रियरंजन सिंह युवराज, संजीत सिंह, अतुल प्रताप सिंह , जुनालाल यादव, चन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता, अजय साह, अमन आनंद, मोजमील हुसैन उर्फ चिन्दू शेख, शमशेर आलम, रवि सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हरेराम तिवारी तथा संचालन जिला युवाध्यक्ष सरोज गिरी उर्फ संगम बाबा ने किया ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer