Search
Close this search box.

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बैठक धर्मशाला परिसर में आयोजित

न्यूज4बिहार/इसुआपुर:प्रखण्ड के सेविका सहायिका द्वारा धर्मशाला परिसर में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रखंड की सभी सेविका एवं सहायिका मौजूद थी. इसुआपुर परियोजना ने सेविका सहायिका को नियमित करने तथा लंबित मानदेय के मांगों के निदान को लेकर निर्णायक आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया.मांगों को सरकार द्वारा मनवाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना की रूपरेखा तय की गई .रविवार को इस बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि इस बार दिनांक 29 सेप्टेंबर से निर्णायक लड़ाई शुरू की जाएगी. इस आंदोलन के बारे में डीपीओ एवं सीडीपीओ को भी ज्ञापन दिया जाएगा.बैठक में मुख्य रूप से मनीषा कुमारी, शशि कुमारी, संतरा देवी, पूनम देवी, बबिता देवी, रेणु देवी ,विद्यावती भारती सुनीता देवी संजू देवी, सुमन देवी ,चंदा देवी, नीलम देवी ,मंजू कुमारी शाह ,किरण देवी ,पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, नरगिस बानो ,फलहूम निशा, बेबी खातून, सुल्ताना खातून, मीरा देवी,किशलावती देवी सहित सभी सेविकाएं उपस्थित थी.

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer