Search
Close this search box.

नाले के निर्माण के लिए मुखिया ने अपने हाथों से मशीन चला कर किया शुभारंभ।

न्यूज4बिहार/इसुआपुर : प्रखंड के डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया अजय राय ने ग्राम दरवाँ पूरव टोला में 675 फिट लंबी नाले के निर्माण का शुभारंभ किया।इस अवशर पर अपने हाथों से ग्रेडर वाइवरेटर मशीन चलाया. इस नाले का निर्माण वर्षो से अधर में लटका हुआ था और इसका निर्माण नहीं होने से स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के प्रति आम लोगो में आक्रोश था.इस बाबत मुखिया ने बताया कि चुनाव के पहले ही उन्होंने जनता से इसके निर्माण के लिये वादा किया था।राशि के अभाव में नाला का निर्माण नहीं हो रहा था।उन्होंने बताया की इस टोला में जल निकासी के लिए कोई अन्य साधन नहीं है जिसके कारण रोड के बीचों बीच ड्रेनेज नाला का निर्माण किया जा रहा है .जो पूरी तरह पैक होगा। 20 फिट की दूरी पर एक ड्रेनेज बनेगा जिससे साल में एक बार साफ नाले की सफाई के लिए खोला जाएगा।

वही उन्होंने बताया की इस रास्ते के किनारे लगभग सभी घरों के सामने उनके जल निकासी के लिए एक एक शोकता का निर्माण कराया गया है और इस नाला को उस शोकता से साथ जोड़ा जाएगा जिससे पानी नाला के रास्ते नदी में जायेगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer