Search
Close this search box.

छपरा के आमी गाँव की बेटी ने किया कमाल

परिंदो को तालीम नही दी जाती है उड़ानों की।
वे खुद ही छु लेते है बुलन्दिया आसमानों की।।

   न्यूज4बिहार : इन पंक्तियों को अपनी उंची सोच से साबित किया है।माँ अंबिका भवानी गाँव की स्व: प्रदुमंन् सिंह की पोती
एवम तत्कालीन सब इंस्पेक्टर श्री प्रभु नाथ सिंह की बेटी काजल कुमारी ( सोना) ने जिनका विवाह कैमुर जिले के प्रतिष्ठिठ संपन्न परिवार में श्री शिवम सिंह से हुआ हैं। इनके एक सुपुत्र है रघुनंदन सूर्यवंशी (शिवांश) जिनके पहले जन्मदिन पर इन्होंने बिहार
पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी जी ने केक काटकर ढेर सारा असिरवाद दिया।और गरीबो के बीच मे मिढाई, वस्त्र, रुपये का वितरण किया है
एवम आज दूसरे जन्मदिन पर काजल कुमारी ने अपने ही गृह जिला छपरा के सोनपुर मे कई सौ बच्चों के बीच केक कटवाए और शि छ न सा म गृ का वितरण किया , साथ मे बचो को मिढाई भी खिलवाये
बताते चले आपको की काजल कुमारी का मोह निया , बनारस में बड़ा रिज़ॉर्ट है , जिसमे ये 11 रुपये मे गरीब बचियों की शादी करवाई जाती है।और समाजसेवा के रूप मे, ये दिल्ली, लखनऊ, पटना रांची कई शहरों मे ऐसे रिज़ॉर्ट होटल खोलने का प्रोग्राम है, जिसमे मात्र 11 रुपये मे गरीब बेटियों की शादी हो जाए।
काजल कुमारी की सोच ने एक मिशाल कायम किया है, और समाज मे एक बेमिशाल उदाहरण पेश किया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer