Search
Close this search box.

मुबारकपुर में जनसंवाद लोगो को योजनाओं से कराया गया अवगत

न्यूज4बिहार/सारण: मढ़ौरा प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत के सूरजहा टोला उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को वीडियो सुधीर कुमार की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वीडियो सुधीर कुमार, प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी, बीपीआरओ, पीओ, मुखिया सुनील कुमार,ने संयुक्तरूप से द्वीप जला कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। वीडियो सुधीर कुमार ने कहा कि इस  कार्यक्रम का उद्देश्य जनता एवं पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करना है ताकि लोगो को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से प्राप्त हो सके ।उन्होंने आमलोगों की विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना और संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादित करने का निर्देश भी दिया। इस जन संवाद कार्यक्रम से पहले उपस्वास्थ केंद्र परिसर में वीडियो सुधीर कुमार प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी,शीला राय, व अन्य पदाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके मुखिया सुनील कुमार प्रमुख प्रतिनिधि शीला राय व सभी वार्ड सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer