Search
Close this search box.

इसुआपुर में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण संपन्न।

न्यूज4बिहार : इसुआपुर प्रखंड के 38 लाइसेंस प्राप्त पूजा पंडालों में 10 दिवसीय दुर्गा पूजा पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस दौरान पूजा पंडालों के परिसर में विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए थे। सप्तमी से लेकर विजयादशमी तक देवी जागरण, रामलीला, प्रवचन,कीर्तन, नाटक, नाच-गाने, रावण वध जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। गोपालगंज जिले के बरौली के ब्राह्मण चौहान रामलीला मंडली द्वारा इसुआपुर तथा निपनिया बाजारों पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । रामलीला में खासकर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी।

वहीं गम्हरिया बाजार पर स्मोकिंग बिस्किट खाकर धुएं से लोगों का मुंह भर जाना तथा हल्का नशा हो जाना वह हंसते-हंसते लोटपोट हो जाना लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं झूला, मौत का कुआं, ब्रेक डांस व विभिन्न खेलों के करतब का भी लोगों ने आनंद उठाया। निपनिया तथा सहवा बाजार पर भी चार दिनों तक विभिन्न धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए थे। जहां लोगों की भारी भीड़ उमर रही थी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer