इसुआपुर थाना ने दो शराब व्यवसायी तथा एक पियक्कड़ को पकड़ कर जेल भेजा

न्यूज4बिहार/इसुआपुर : प्रखंड के अलग अलग गांवों से विशेष अभियान के तहत इसुआपुर पुलिस ने दो शराब विक्रेता तथा एक पियक्कड़ को पकड़कर जेल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया निशांत कुमार पिता जयप्रकाश राय ग्राम रामपुर अटौली संजय गिरी पिता चंदेश्वर गिरी ग्राम उसरी कला तथा अर्जुन सिंह पिता सुभाष सिंह ग्राम असैया थाना मढ़ौरा को शराब बेचते तथा शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा गया। तथा इन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना घट जाने के बाद भी लोग अपनी जिम्मेदारी नही समझ रहे हैं तथा अपनी जिंदगी को शराब के हवाले कर रहे हैं। नशा में लिप्त ब्यवसाई हो या पीने वाला किसी को बक्सा नही जयेगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer