Search
Close this search box.

कमजोर आदमी जाकर करते हैं तीर्थों में प्रार्थना: अखिलेश मणि

न्यूज4बिहार:कमजोर आदमी तीर्थों में जाकर प्रार्थना करते हैं।विवेक की खोज है सत्संग।देश में पूजा भी चल रही है और पाखंड भी चल रहे हैं।
उक्त बातें यूपी के अखिलेश मणि शांडिल्य ने गड़खा हनुमान नगर में आयोजित 29 वें वार्षिक सत्संग सम्मेलन में प्रवचन करते हुए कही।उन्होंने कहा कि जिन्दगी जीने के तरीके सिखाते है रामचरित्र मानस।हर घर में कथाएं होगीं तो बच्चे सांस्कारिक होगें।
सत्संग सम्मेलन में संत वैराग्यानंद जी महाराज,गीता मर्मज्ञ मीरा देवी,विद्याभूषण जी उर्फ कवि जी,शत्रुघ्न दास,रामायणी मीरा सिन्हा,भजन कीर्तन सम्राट रामप्रवेश सिंह ने अपनी कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।मंच संचालन राजेश उपाध्याय ने किया।रात्रि में भगवती देवी जागरण का विधिवत उद्घाटन गड़खा के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर पुजारी मोहन बाबा,श्याम सुंदर गुप्ता,लालबाबू प्रसाद,मंटू जी,विजय प्रसाद,राजू जी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment