खेल से आपसी भाईचारा कायम रहता है- अनिल मल्होत्रा

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(पानापुर)- प्रखंड अंतर्गत सोमवार की मध्य रात्रि बसहियां पँचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित छात्र नौ युवक संग द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मुकाबला का फीता बीपीएल संयोजक एवं समाजसेवी अनिल मल्होत्रा ने फीता काटकर शुभआरम्भ किया। वही आगे उन्होंने कहा कि खेल से बहुत सारा बीमारी भी दूर होता है। एवं आपसी भाईचारा भी कायम करता है। वही इस खेल से पंचायत के युवाओं में काफी जोश और जुनून देखने को मिला। मौके अनिल मल्होत्रा, सत्येंद्र यादव,अर्जुन यादव,रंजन बाबा, कितबुद्दीन,अभय यादव, के साथ सभी खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer