Search
Close this search box.

अमनौर थाना अध्यक्ष के द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया।

न्यूज4बिहार/सारण: 39 वां सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 के सफल प्रतिभागियों को अमनौर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के द्वारा कप,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की पाँच एवं छः नवंबर को तरैया प्रखंड मे हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे स्टूडेंट्स क्लब अमनौर के बच्चे आल ओवर चैंपियन बने । इस एथलेटिक्स मे पुरे जिले भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।जहाँ मंच का संचलन स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष नवीन पूरी ने किया। जिसके बाद नारायण पुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद दिया।प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के 10000 मीटर रेस में मनीष कुमार रोशन कुमार सिंह व भूषण कुमार को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं 5000 मीटर रेस में सुमित कुमार रोशन कुमार सिंह एवं आशीष कुमार को 100 मीटर रेस में रोहित सुशांत व विवेक को 200 मीटर रेस में मृत्युंजय शमशाद व सोनू को 400 मीटर रेस में रोहित प्रकाश व अर्जुन को 800 मीटर की रेस में वही प्रेम नाथ यादव शत्रुघ्न कुमार व मोनू कुमार को 15 मीटर रेस में आशीष वसतु धन को हाई जंप में जबकि महिला कोटे से 100 मीटर रेस में प्रति रुचि वर्ष हुई थी 200 मीटर रेस में प्रीति गुंजा वस्तु मारुति 400 मीटर की रेस में अदिति शिव मालती वरुचि 800 मीटर में अदिति रुपाली व नेहा जबकि 5000 मीटर रेस में स्वास्थ्य अदिति वस्तु मालती ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अमनौर का नाम रोशन किया है।इसमें एक ऐसी महिला प्रतिभागी है जिनको प्रत्येक महीना 5000 रुपया स्कालरशिप एथलेटिक्स असोसिएशन से आता है जिनका नाम ऋचा कुमारी है ।

वही इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष नवीन पूरी,शिक्षक नगरजीत कुमार, शंकर कुमार शर्मा, दिनेश प्रसाद उस्ताद, नारायण पुर मुखिया अमित कुमार सिंह, क्लब के संचालक चंदन सिंह, कोच कमलजीत कुमार, कोच मनीष कुमार सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित हुए ।

Leave a Comment