डीआईजी मनु महाराज का प्रभाव सारण जिले के सुदूर थाने में भी दिखने लगा है
रिपोर्ट -ओपी यादव
आपको बता दे कि डीआईजी मनु महाराज का प्रभाव सारण जिले के सुदूर थाने में भी दिखने लगा है। पुलिस के कार्यशैली में थोड़ा-सा बदलाव नजर आने लगा है। पानापुर थाने में शिकायत पेटिका लग गई है। यदि किसी व्यक्ति को गोपनीय जानकारी देनी हो या शिकायत करनी हो तो शिकायत पेटिका का इस्तेमाल कर सकता है। थाने में घुसने पर अनजान व्यक्ति को पूछना पड़ता था कि साहब कहां है। अब लोग अपने आप पहचान जाते हैं। क्योंकि ओडी में पुलिस अधिकारी वर्दी में तैनात दिख रहे हैं। पहले थाने में घुसने पर कोई संतरी नहीं दिखता था। अब थाने के गेट पर 24 घंटे संतरी ड्यूटी करते दिख रहे हैं। थाने में आगंतुक पंजी भी खुल गई है।