Search
Close this search box.

कोरोना वायरस के महामारी तो दूसरे तरफ पुलिस प्रशासन के महामारी कर रही है अपनी मनमानी

कोरोना वायरस के महामारी तो दूसरे तरफ पुलिस प्रशासन के महामारी कर रही है अपनी मनमानी

 

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

 

जिला बक्सर थानाक्षेत्र के एक मामला सामने आए सुबह 7:00 बजे अपने घर से ब्रहपुर मंडी में सब्जी लाने के लिए के लिये जा था उसी बीच पुलिस प्रशासन ने सड़क पर रोका और कुछ नहीं पूछा कहां जा रहे हैं ताबड़तोड़ डंडा गिराना शुरू कर दिया और गाली गलौज भी देने लगा और कहा कि जल्दी भागो वही दूसरे व्यक्ति को रोककर पैसा लेकर उसको छोड़ दिया गया जबकि सब्जी वाला बोला सर हम भी सब्जी लाने जा रहे हैं तो फिर उसको ताबड़तोड़ डंडा गिराने लगा और सब्जी वाला को काफी चोट पहुंचा वहीं से सब्जी वाला अपने घर आपस आ गया और बताइए की एक तो कोरोना वायरस के महामारी और दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की महामारी मैं सरकार से पूछना चाहता हूं क्या सब्जी बेचना अपने क्षेत्र में गलत है डीएम साहब से भी पूछना चाहता हूं क्या मैं अपने पंचायत क्षेत्रों में सब्जी बेच रहे हैं तो कानून अपराध है और लवडाउन पालन भी करता हूं मैं एक एक व्यक्ति से कहते हैं कि आप हमारे गाड़ी से 3 मीटर की दूरी बनाई है तब मैं आपको सभी दूंगा नहीं तो सभी आपको नहीं दूंगा सब्जी बेचने वाला दो व्यक्ति है जिसका नाम विनोद कुमार यादव पप्पू कुमार यादव दोनों एक ही गांव के अस्थाई निवासी थाना शाहपुर पड़ता है

Leave a Comment