छपरा में दिल है कि मानता नहीं: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को पकड़ ग्रामीणों ने कराई शादी

मामला अंतर्जातीय प्रेम प्रसंग होने के कारण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसुआपुर (सारण) : प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करा दी। मामला जिले के इसुआपुर प्रखंड के सिसवा गांव का है, जहां शुक्रवार की रात्रि में अपने प्रेमिका से मिलने आए एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद युवक ने मामला प्रेम प्रसंग का बताया। तब ग्रामीणों ने उन दोनों शादी करा दी। लड़की की मां सुंदरी देवी ने बताई कि वह शादी समारोह में अपने मायके नेवारी गई हुई थी। जहां उनको छोड़ने उनका बेटा भी गया था। बहन घर में अकेली होने के कारण रात्रि दस बजे वापस घर आ गई। घर पहुंचकर जब उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। तब सशंकित होकर उसने घर का दरवाजा तोड़ दिया तब तक उसकी बहन घबराई उसके सामने आई। उसके साथ एक लड़का दिखाई दिया। दरवाजा टूटने की आवाज से ग्रामीण वहां पहुचे तथा उन लोगों ने लड़के को पकड़ लिया तथा उसे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम अनिकेत मिश्रा पिता जगत नारायण मिश्रा ग्राम धनाव थाना बनियापुर जिला सारण बताया। तब ग्रामीणों ने मामला प्रेम प्रसंग का समझ और सिसवा शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी और इसकी सूचना इसुआपुर थाना को दी। जहाँए एसआई अख्तर खान द्वारा युगल प्रेमी को थाना लाया गया तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई। मामला अंतर्जातीय प्रेम प्रसंग होने के कारण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।*

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer