न्यूज4बिहार (अरवल) : अग्निपथ योजना के विरोध में आहूत भारत बंद का असर कुर्था में भी दिखा। सुबह से ही पुलिस सतर्क और मुस्तैद रही। कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस गश्त तो तेज रहा ही ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई। चारो तरफ पसरा सन्नाटा लॉक डाउन का याद ताजा कर दिया। भय के कारण सड़कों पर वाहन न के बराबर चले। हालांकि बाजार खुले रहे पर ग्राहक नहीं पहुंचे। सरकारी कार्यालयों का भी यही हाल था ताला जरूर खुले पर काम काज न के बराबर ही हुआ । पुलिस सख्ती के कारण एक भी बन्द समर्थक सड़क पर सोमवार को आये ही नहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउलहक व थाना अध्यक्ष उमा शंकर सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त दंडा अधिकारी भी संवेदनशील स्थानों पर सजग रहे। कुल मिलाकर कुर्था में बन्द शांतिपूर्ण रहा।
