हरिहरपुर कनार गांव की बेटी बनी दरोगा

  •  गांव में खुशी का माहौल

न्यूज4बिहार : नगरा प्रखंड के हरिहरपुर कनार गांव की बेटी दरोगा पद पर चयनित हुई ।गांव में सबको मेरिट लिस्ट का इंतजार था ।रिजल्ट सुनते ही गांव में खुशी का माहौल देखा गया ।समाज सेवी सतीश पांडेय की सबसे बड़ी बेटी कंचन पांडेय दरोगा बन गयी ।

कंचन ने कहा मेरे 85 वर्षीय दादा भूत पूर्व सैनिक शिव जी पांडेय बच्चपन से कहते थे कि तुम दरोगा बनेगी ।जो उनकी आशीर्वाद से ये पद प्राप्त हुआ ।कंचन की माता बिनीता देवी जलालपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत है ।कंचन मैट्रिक की पढ़ाई गैलेक्सी रेसिडेंसीएल पब्लिक स्कूल जलालपुर , इंटर लायंस पब्लिक स्कूल अशोक बिहार दिल्ली , बीबीए एनओयू तथा एमए नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी पटना में फाईनल ईयर में है ।कंचन ने सोनपुर डीएलएड के साथ साथ सीटेट की दोनों पेपर भी क्वालिफाइड की है ।कंचन सारा श्रेय अपने माता पिता को दी है।रिजल्ट आते घर मे जश्न का माहौल हुआ ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer