बाल्मीकि नगर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद छपरा में बाढ़ की स्थिति

बाल्मीकि नगर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद छपरा में बाढ़ की स्थिति। निचले इलाके में रहने वाले लोगों की दर्जनों घर में घुसा बाढ़ की पानी, बढ़ी परेशानी।

नेपाल के बाल्मीकि नगर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद सारण तटबंध के निचले इलाके के पानापुर प्रखंड के सोनबरसा सलेमपुर मरवा बसाहिया एवं तरैया प्रखंड के सगुनी,रामपुर रुन्द्र161, जिमदाहा अरदेवा समेत दर्जनों गांव गंडक के पानी के जलस्तर बढ़ने से लोग डरे सहमे और भयभीत हो गए हैं। वही खाने पीने की वस्तु को लोग ऊंचे स्थान पर ले जा रहे है। घर की गैस सिलेंडर भी घर से बाहर निकालकर ऊंचे स्थान पर रख रहे हैं जिससे उनके जीवन यापन हो सके। हालांकि पानापुर के सलेमपुर सोनबरसा पृथ्वीपुर के दर्जनों घरों में बाढ़ की पानी घुस गया है। जिससे खाने-पीने से लेकर सभी वस्तु को उचें स्थान पर ले जा रहे है और चिंतित हैं। वही माल मवेशी लोगो का चिंता बढा दिया है। जिसको लेकर लोग काफी लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वही जब हमारे संवाददाता चंदन कुमार चंचल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया, तो लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को सुनाने लगे हालांकि बाढ़ की स्थिति बांध के निचले इलाकों के लिए कोई नई बात नहीं है। यह हर साल बढ़ा के विवेषना झेलते रहते हैं। गंडक के बढ़ाते पानी को देख जल संसाधन विभाग के अभियंता भी कटाव रोधी जगह का जायजा लिया और लोगों से सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer