Search
Close this search box.

भाजपा मानसिकता से ग्राषित पुलिस पदाधिकारी आम जनमानस में बनाना चाहते है भययुक्त माहौल-अजय राय

न्यूज4बिहार/सारण:इसुआपुर थाना अंतर्गत डटरा पुरसौली पंचायत के नट समाज ले लोगो ने मुखिया अजय राय के नैतृत में मद निषेद के अधिकारियों द्वारा की गई करवाई के खिलाफ मद निषेद सारण,पुलिस अध्यक्ष सारण और स्थानीय थाना इसुआपुर को आरोप पत्र सौपा विदित हो की बिहार में शराब बंदी कानून लागू है और प्रशासन द्वारा लगातार छापामारी की करवाई की जा रही है इस दौरान रविवार को विभाग के अफसरों द्वारा करवाई के दौरान इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली नट बस्ती में मद निषेद द्वारा छापामारी की करवाई की गई जिसमें पुलिस के हाथ कुछ नही लगा स्थानीय लोगो का कहना है की पिछले एक महीना से लगातार मद निषेद की टीम आती है और जबरन घरों में घुस कर हमारे बर्तन, चूल्हा,अनाज के कोठे तोड़ देती है और महिलाओं पर डंडे से वार करती है, डराती धमकाती है वही अजय राय मुखिया ने कहा कि पिछले सात वर्षों से बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और अबतक एक भी नट समाज का लोग उनके पंचायत डटरा पुरसौली से न शराब बेचने और न शराब पीने में आरोपित है फिर भी ऐसी करवाई निंदनीय है वही अजय राय ने कहा कि कुछ अधिकारी भाजपा मानसिकता से ग्रषित है और इस कानून के आड़ में गठबंधन के सरकार को आम जन मानस के बीच बदनाम करने की साजिश रच रहे है जिससे गरीब एम वंचितों का भरोसा सामाजिक न्याय वाली सरकार से उठ जाए और एक भययुक्त माहौल बनाया जा सके ऐसे अफसरों को चिन्हित कर करवाई करने की मांग की गई।

Leave a Comment