Search
Close this search box.

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के 61 वा स्थापना दिवस झंडातोलन कर मनाया गया।

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के 61 वा स्थापना दिवस झंडातोलन कर मनाया गया।

 

भागलपुर /संवाददाता

रूपेश कु राज की रिपोर्ट।

 

भागलपुर AIYF का 61 वां स्थापना दिवस झंडोत्तोलन कर मनाया गया । झंडोत्तोलन संगठन के राज्य अध्यक्ष संजीत सुमन ने संबोधित कर कहा कि देश में युवाओं की संख्या 58% है।युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है बेरोजगार युवा प्रताड़ित हो रहे हैं अभी जीता जागता उदाहरण, वर्तमान में अन्य राज्यों में लॉक डॉन फंसे बेरोजगार युवा है सभी प्रवासी मजदूर को ₹10000 सहायता राशि देने की बात कही

आगे बिहार के युवाओं से आवाहन किया की हर जोर जुल्म के खिलाफ संघर्ष तेज करें हमारा संगठन युवाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना युवा को रोजगार से जोड़ने के लिए बनेगा भगत सिंह रोजगार गारंटी कानून बनाने की बात कही रोज बेरोजगार युवाओं का 10000 की मासिक भत्ता देने की मांग की इस मौके पर जिला मंत्री राज ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जन संघर्ष तेज होगा। युवा नेत्री जिला पार्षद माला देवी ने कहा कि युवाओं को अपने राज्य में रोजगार मिले इसकी लड़ाई तेज होगा। मौके पर उपस्थित राज्य कार्यकारिणी सदस्य सलमान सिद्दीकी, अंचल सचिव अनिरुद्ध कुमार मीडिया प्रभारी शंकर सुमन, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन कुमार दास, रंजन साह , मिथिलेश कुमार आदि साथी मौजूद थे । इस अवसर पर चॉकलेट बांटा गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer