मीडिया का जिला के विकास में योगदान महत्वपूर्ण-जिला पदाधिकारी

सत्येन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट।

सारण:- आज जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर ने जिला के मीडिया कर्मीयों से समाहरणालय सभागार में वार्तालाप कर मीडिया एवं जिला प्रशासन के बीच सकारात्मक समन्वय की महत्ता पर प्रकाश डाला। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि मीडिया का जिला के विकास में सकारात्मक योगदान महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में योजनाओं की वास्तविकता का पता मीडिया के जरिए ही पता चलता है। इससे तंत्र को सुधारने में मदद मिलती है। इसके साथ-साथ उन्होंने भ्रामक, मनगढ़ंत एवं अफवाह फैलाने वाले खबरों से परहेज करने की भी सलाह दी। ताकि जिला में सांप्रदायिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा कायम रहे।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण द्वारा जानकारी दी गई है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer