नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल ने संजय नगर एवं नक्खीघाट क्षेत्र का दौरा किया।
वाराणसी। नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल ने शनिवार को पहड़िया के संजय नगर एवं सारनाथ क्षेत्र के नक्खीघाट क्षेत्र का दौरा कर वहां पर किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रभावित मरीजों के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु एक सप्ताह तक जनपद में प्रवास कर जनपदों में संचालित कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम्स, अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्त व्यवस्थाएं, कोरोन्टाइन सेंटर्स की समस्त व्यवस्थाओं के लिए शासन द्वारा जनपद वाराणसी के लिए अंकित अग्रवाल, विशेष सचिव नियोजन विभाग को जनपद वाराणसी के लिये नोडल अधिकारी नामित किया गया है।