बिहार में अब आंकड़ा बढ़कर हुआ 653,मुजफ्फरपुर में फिर मिला 3 नया कोरोना पॉजिटिव मरीज
मुजफ्फरपुर में फिर मिला 3 नया कोरोना पॉजिटिव मरीज अब मुजफ्फरपुर में एक्टिव केस 6 हो गया है वहीं बिहार में अब आंकड़ा बढ़कर 653 हो गया है। अब मुजफ्फरपुर के बोचहां में 1 मरीज जिसकी उम्र 32 वर्ष है तो बंदरा प्रखंड में मिला 2 नया मरीज जिसकी उम्र 34 और 49 वर्ष बताई जा रही है। साथ ही पूर्वी चंपारण में मिला 4 नया मामला। वही अब बिहार का आंकड़ा बढ़कर 653 हुआ। वही मौत के आंकड़ा में भी तेजी से इजाफा हो गया है अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है अभी अभी बाढ़ का रहने वाला 60 वर्षीय एक वयक्ति की मौत हो गयी है जिसके बाद मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 6 हो गया है।