नये शिक्षक नियमावली के विरुद्ध ‌राज्यस्तरीय सर्वसंघीय शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

सत्येंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट सारण।

न्यूज4बिहार: नई शिक्षक नियमावली 2023 के विरुद्ध आज पटना में राज्यस्तरीय सर्व संघीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में राज्य के 25 संघों के प्रदेश अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में सरकार की कथनी और करनी में अंतर की चर्चा करते हुए नई नियमावली को‌ सिरे से ख़ारिज करते हुए सरकार के विरुद्ध आन्दोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर इसके साथ ही संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के नाम से कमिटी एवं बैनर का निर्माण किया गया।
साथ ही संगठन द्वारा सरकार को 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया गया कि राज्य के तमाम शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे अन्यथा शनिवार से जातिगत गणना का विरोध करना शुरू कर दिया जाएगा।
पुनः शनिवार को बिहार के तमाम प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इस सरकार से हमलोगों को राज्य कर्मी का दर्जा सहित अन्य बहुत कुछ मांगे मिलने की आशा थी लेकिन उसके विपरीत सरकार ने शिक्षकों को ठगने का काम किया है।
आज के बैठक में मुख्य रूप से आनंद कौशल सिंह,केशव कुमार, बंशीधर ब्रजवासी, राजू कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार सिंह, शम्भू यादव, यशंवत सिंह, पंकज कुमार, मुख्य रूप से शामिल हुए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer