ट्रक मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की इलाज के दौरान पटना में मौत
- मशरक थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा
कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट सारण
मशरक(सारण)मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही ग्रामीण बैक के पास शनिवार की मध्य रात्रि में अनियंत्रित ट्रक और मोटरसाइकिल सवार की टक्कर हो गयी जिसमें मोटरसाइकिल सवा गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी नाजुक हालत देख परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहा सोमवार की शाम में मौत हो गई परिजनों ने शव को मंगलवार की सुबह मृतक के शव को परिजनों द्वारा मशरक थाना परिसर में लाया गया जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।मृतक सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी कृष्णा पर्वत के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पर्वत हैं।मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं उसको तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है कि अब परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा। वह मशरक तरैया रेलवे ढाला के पास चाय लिट्टी की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसी दुकान पर वह अपने घर सिवान जिले के बसंतपुर थाना के खेरवा गांव से आ रहा था इसी दौरान ट्रक ने धक्का मार दिया। मौके पर घटनास्थल पहुंची गश्ती दल ने घायल को पीएचसी में पहुंचाया जहां परिजनों द्वारा इलाज के लिए पटना ले जाया गया। वही मामले में मौके पर थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों द्वारा दिए आवेदन पर ट्रक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।