रिपोर्ट – गौरव कुमार झा
गोड्डा. सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के महुआताड में पिछले दिनों हुए एसिड अटैक के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार की रात्रि को सुंदरपहाड़ी के महुआताड के दिनेश मड़ैया ने शराब के नशे में अपने पत्नी के ऊपर एसिड फेंक दिया था और घर से फरार हो गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी का इलाज गोड्डा के सदर अस्पताल में किया जा रहा हैं.
इधर शिकायत के बाद सुंदर पहाड़ी थाना ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी को गुरुवार की रात गिरफ्तारी कर लिया गया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी स्वर्णकार है, सोना चांदी की सफाई के लिए घर पर एसिड रखता था. उसी से हमला कर दिया था.
आरोपी बहन के घर से गिरफ्तार
इधर सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी की माने तो घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था और कल रात उसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलदली गांव से गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी बहन के गांव में जाकर छिपा था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हल्की सी नोकझोंक ने बड़ी लड़ाई का रूप ले लिया और फिर शराब के नशे में उसने अपनी पत्नी पर एसिड फेंक दिया था.
वहीं, पीड़िता ने बताया कि पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता है. घर का दरवाजा बंद कर बुरी तरह पिटा जाता है. घटना वाले दिन पलंग के डंटे से पीटा था और पीछे से शरीर पर एसिड फेक दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Godda news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 18:46 IST