गुमला. जिले के चैनपुर मुख्यालय के सप्ताहिक बाजार में लोगों ने बच्चा चोर के शक में एक युवक को घेर कर बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे उसे मामूली चोट भी आई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लोगों की चंगुल से मुक्त कराया और पूछताछ के लिए थाने ले गई. पूछताछ में पता चला कि वह शराब के नशे में था और दो बच्चों से बात कर रहा था. जिससे बच्चे की मां का शक हुआ कि वह बच्चा चोरी करने की फिराक में है.
पूछताछ करने पर भागने लगा था युवक
जानकारी के अनुसार जारी थाना क्षेत्र का एक युवक चैनपुर के रौतिया बस्ती में दो छोटे बच्चों से बात कर रहा था. यह देख जब बच्चों की मां ने उक्त युवक से पूछताछ करनी चाही तो युवक वहां से भागने लगा. जिस पर महिला ने शोर मचाया तो वहां मौजूद लोगों ने युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया. इस दौरान वह भागते-भागते सप्ताहिक बाजार पहुंच चुका था. मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने युवक पर अपना-अपना हाथ साफ कर लिया.
चैनपुर थाना प्रभारी आसुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह शराब के नशे में रौतिया बस्ती की ओर चला गया था. वहां बच्चों से बात करने लगा. बच्चों की मां की पूछताछ से डर कर भागने लगा. पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 17:36 IST