बोलने में कमजोर था बच्चा, लेडी टीचर ने माचिस की जलती तीली से दाग दी छात्र की गर्दन, एक्शन की मांग

हाइलाइट्स

महिला शिक्षक पर नाबालिग छात्र की गर्दन को माचिस की तीली से दागने का आरोप.
छात्र के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की, बीईओ ने महिला शिक्षक को भेजा नोटिस.

रिपोर्ट-शेख इमरान
गरियाबंद. बच्चा ज्यादा बोलता नहीं था तो मैडम ने छात्र की इस कमजोरी को दूर करने मासूम के गर्दन को ही जलती माचिस के तीली से दाग दी. बच्चे के साथ बेरहमी की यह मामला है मैनपुर ब्लॉक के लधवापारा प्राथमिक स्कूल का. यहां दकियानूसी सोच रखने वाली शिक्षिका ने छात्र के गर्दन को माचिस की तीली से दाग दी.

मैडम ने किया था टोटका- बताया जा रहा है कि लधवापारा प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षिका सविता जोशी ने कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले बबरु यादव की गर्दन पर जलते माचिस की तीली दाग दी. छात्र के पिता मदन यादव ने बताया कि घटना के बाद बच्चा घर आ गया और रोने लगा जब दूसरे दिन परिजनों ने स्कूल जाने कहा तब बच्चे ने बताया कि उसकी मैडम गर्दन में टोटका करते हुए जलती माचिस की तीली दाग दी है. यह सुन कर परिजन हैरान हो गए. सोच कर दंग रह गए कि आखिर मैडम ऐसा कैसे कर सकती हैं. बच्चा रो रो कर स्कूल नहीं जाने की जिद करने लगा.

बीईओ ने टीचर को थमाया नोटिस
पीड़ित छात्र के पिता ने मामले को लेकर बीईओ से शिकायत की जिसके बाद बीईओ महेश पटेल ने शिक्षिका को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले को लेकर संवाददाता शेख इमरान ने जिला शिक्षा अधिकारी डी. एस. चौहान से बात की उन्हों ने कहा की मामले में जांच कर जरूर ठोस कार्रवाई की जाएगी.

मैडम के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग
परिजनों ने बताया कि शिक्षिका ने टोटका करते हुए माचिस की तीली से बच्चे के गर्दन को दागा है. वजह इतनी कि छात्र ज्यादा बोलता नहीं था. छात्र की इस कमजोरी को दूर करने टोटका मान कर शिक्षका ने छात्र के गर्दन में जलती माचिस की तीली दाग दी. परिजनों शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Crime News

Source link

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer