हाइलाइट्स
2007 में गिरिडीह में हुए नरसंहार का आरोपी कोल्हा यादव हुआ गिरफ्तार.
नरसंहार में बाबूलाल मरांडी के बेटे अनूपलाल मरांडी भी चली गई थी जान.
घटना के 15 साल बाद संभव हो सकी कुख्यात कोल्हा यादव की गिरफ्तारी.
गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने चिलखारी नरसंहार मे शामिल आरोपी कोल्हा यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इसी नरसंहार में राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बेटे अनूप मरांडी की भी हत्या हुई थी. इस कांड के कोल्हा यादव का भी नाम सामने आया था जो नक्सलियों के इस दस्ते मे शामिल था, लेकिन अबतक वो सुरक्षाबलों को चकमा दे फरार था.
बताया जा रहा है कि एसएसबी को सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली कोल्हा यादव भेलवाघाटी थाना क्षेत्र स्थित अपने घर आया हुआ है. इसके बाद एसएसबी और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कोल्हा यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
26 अक्टूबर 2007 का वो दिन आज भी लोगों के मन में दहशत पैदा कर देती है. इस दिन नक्सलियों ने अपना भयावह रूप दिखाते हुए 20 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस नरसंहार मे प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बेटे अनूप मरांडी भी मौत हो गई थी.
आपके शहर से (रांची)
अमित शाह शनिवार को आ रहे देवघर, गोड्डा से स्पेशल ट्रेन होगी रवाना; जानें शेड्यूल
Valentine Day पर पार्टनर के साथ रांची में बिताना चाहते हैं समय तो पहुंचे यहां!
Train Alert : धनबाद से जाने वाले यात्री गण ध्यान दें, ब्लैक डायमंड व कोलफिल्ड सहित 17 ट्रेनें रद्द, यहां देखें डिटेल्स
Hazaribagh News : गोतिया देगा कफन, समाज करेगा श्राद्ध में सहयोग, जानें मौत पर आदिवासी समुदाय ने क्या की अनोखी पहल
अमित शाह देवघर को देंगे बड़ी सौगात, कल रखेंगे नैनो खाद प्लांट की आधारशिला, इन रूट पर ट्रैफिक रहेगा बंद
Gumla: कोर्ट के मुंशी की गला रेत कर हत्या, आक्रशित परिजनों ने शव रख कर किया सड़क जाम
बोकारो की सड़कों पर दौड़ेंगी 60 CNG और 7 इलेक्ट्रिक बसें, चास नगर निगम की पहल
Hazaribagh News : 2022 में गुम हुए 67 मोबाइल पुलिस ने किया बरामद कर लौटाए, लोग बोले- थैंक्यू
Indian Railway News : जसीडीह से जाने वाली पूर्वा और जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत 28 ट्रेनें रद्द, यहां देखें डिटेल्स
Gumla News : बच्चा चोर के शक में युवक की कर दी पिटाई, जानें आखिर क्यों हुआ शक
Self Dependent Women’s : साड़ी बुनकर इस गांव की महिलाएं लिख रहीं अपनी तकदीर, बाजारों में है भारी डिमांड
नक्सलियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच को चुना था. ये टूर्नामेंट चिलखारी में स्थित मैदान मे आयोजित था. इसी दौरान बड़ी संख्या मे नक्सली हथियारों से लैस होकर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. नक्सलियों की इस कार्रवाई मे 20 लोग असमय ही काल के गाल में समा गए.
बता दें कि नक्सली पुलिस की वर्दी में आए थे. इसके बाद माओवादियों ने मंच पर चढ़कर माइक से चेतावनी दी और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. अचानक हुए इस हमले में सामने बैठे अनूप मरांडी, सुरेश हांसदा, अजय सिन्हा, आयोजक मनोज किस्कू, मुन्ना हेम्ब्रम, चरकू हेम्ब्रम, केदार मरांडी, उस्मान अंसारी, सुशील मरांडी समेत 20 लोगों की मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anti naxal operation, Jharkhand news, Naxal violence, Naxalites news
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 11:13 IST