आरोपी राजबहादुर उर्फ राज कसाना ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो लगभग दो साल से स्मैक तस्करी काम कर रहा है. वो और उसका साथी वीरेंद्र मध्य प्रदेश के निवासी लाला पठान नामक युवक से स्मैक खरीद कर यहां लाते हैं. इसके बाद इस स्मैक को वो रविंद्र उर्फ रेबू, धीरज, भोला पुजारी के जरिए अनिकेत, नीरज बेनीवाल, कुलदीप के पास बेचने के लिए सप्लाई करता है
