हाइलाइट्स
राजा साहनी की तलाश बिहार के कई जिलों की पुलिस को थी
वो बिहार के अलग-अलग जिलों में बैंक लूट केस में वांटेड था
पुलिस को उसकी लंबी समय से तलाश थी
पूर्णिया. बिहार की पूर्णिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. घटना पूर्णिया जिले की है. जिले के मरंगा थाना के मिल्की टोला के पास बैंक रॉबरी के बिहार के कई बड़े कांडों के मुख्य वांटेड अपराधी कुख्यात राजा साहनी उर्फ मुन्ना माइकल उर्फ पंकज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भागने के दौरान बैंक रॉबरी के कुख्यात बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी राजा साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि इस दौरान उठापटक में जहां राजा साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं नवगछिया के एक कांस्टेबल और एक एसआई स्मेत दो पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है. घटना के बाबत सदर एसडीपीओ ने कहा कि अपराधी राजा साहनी की मरंगा थाना इलाके के मिल्की गांव में छिपने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना पर नवगछिया से पहुंची पुलिस टीम और मरंगा थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से छापामारी कर इस कुख्यात बैंक रॉबरी के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
अपराधी राजा साहनी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि हाल में ही नवगछिया में साढे नौ लाख की बैंक डकैती कांड में राजा साहनी का नाम आया था. राजा साहनी ने कई नामों से फेक आईडी बना रखा है. सूचना मिली की यह दुर्दांत अपराधी मरंगा थाना इलाके में छिपा है. आज मरंगा थाना प्रभारी के सहयोग से अपराधी राजा साहनी को गिरफ्तार किया गया है.
आपके शहर से (पूर्णिया)
बताया जाता है कि राजा साहनी पर दरभंगा में एक करोड़ 10 लाख की बैंक डकैती के अलावा खगड़िया में 60 लाख की बैंक डकैती, अररिया में 70 लाख की बैंक डकैती, नवगछिया, भागलपुर, पटना, बेगूसराय समेत कई जगहों पर बड़े बैंक रोबरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप हैं. यह गिरफ्तारी पूर्णिया और नवगछिया पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि इस अपराधी को पकड़ने गई पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग भी हुई है लेकिन पूर्णिया सदर एसडीपीओ और नवगछिया एसडीपीओ ने फायरिंग की घटना से इनकार किया.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिस घर में यह अपराधी छिपा था उस घर का टीना तोड़कर अपराधी को बाहर निकाला गया. इसके कुछ साथी भागने में सफल हो गए हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime News, Purnia news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 21:41 IST